चंदावली पुल पर एलिवेटेड सेक्शन बनाने की मांग, 80 गांवों की सरदारी ने की महापंचायत

दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे के मोहना मार्ग आगरा नहर चंदावली चौक पर एलिवेटेड सेक्शन बनाने की मांग को लेकर रविवार को बड़ी पंचायत का आयोजन हुआ। पंचायत का आयोजन चंदावली पंचायत वाटिका में हुआ।

चंदावली पुल पर एलिवेटेड सेक्शन बनाने की मांग, 80 गांवों की सरदारी ने की महापंचायत

बल्लभगढ़ (हिंदुस्तान तहलका):  दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे के मोहना मार्ग आगरा नहर चंदावली चौक पर एलिवेटेड सेक्शन बनाने की मांग को लेकर रविवार को बड़ी पंचायत का आयोजन हुआ। पंचायत का आयोजन चंदावली पंचायत वाटिका में हुआ। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे की निर्माण ड्राइंग में मोहना मार्ग के आगरा नहर चंदावली पुल चौक पर न तो एलिवेटेड सेक्शन बनाने का प्रविधान रखा है और न ही अंडरपास बनाने का। इन गांवों के ग्रामीण सरकार से यहां पर एलिवेटेड सेक्शन बनाने की मांग कर रहे हैं। अभी तक इन गांवों की समस्या की तरफ कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। एक्सप्रेस-वे बनने के बाद बल्लभगढ़ से जाना है, तो सेक्टर-दो के पुल के नीचे से होकर जाना होगा। बल्लभगढ़ मोहना मार्ग से आना है तो सेक्टर-64 के पुल के नीचे से होकर आना होगा। दोनों तरफ से लोगों के लिए एक-एक किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी बढ़ जाएगी। इसलिए एलिवेटेड पुल बनाने की मांग को लेकर रविवार को गांव चंदावली में विभिन्न गांवों के लोगों की बड़ी पंचायत की गई है। 

गांव चंदावली की पंचायत में पूर्व विधायक आनंद शर्मा के पुत्र हेमंत शर्मा, पूर्व सरपंच रचना शर्मा, किशन सिंह चहल, जसवंत पंवार, रतन सिंह, कुलदीप यादव ने प्रमुख रूप से विचार व्यक्त किए। मोहना मार्ग से इन गांवों का होता है आवागमन चंदावली, सोतई, मुजैड़ी, शाहपुर कलां, भटपुरा, नवादा तिगांव, बुखारपुर, मच्छगर, दयालपुर, फफूंडा, बहबलपुर, पन्हेड़ा खुर्द, पन्हेड़ा कलां, नरियाला, हीरापुर, नरहावली, महमदपुर, गढ़खेड़ा, अटाली, कौराली, जुन्हैड़ा, मोठूका, अरुआ, चांदपुर, नंगला, साहूपुरा खादर, छांयसा, बलीपुर, लतीफपुर, छांयसा पंचायती झुग्गी, मोहना, जल्हाका, बागपुर, मखनपुर, भूड़, खेड़ली, माला सिंह का फार्म, चंडीगढ़ खादर, राजुपुर, दोस्तपुर, भोलड़ा, सोलड़ा, बलई, थंथरी, कुलैना, अमरपुर।

चंदावली की पूर्व सरपंच रचना शर्मा ने कहा सरकार को हमारी समस्या को अनदेखा नहीं करना चाहिए। चंदावली का कम से कम 150 साल पुराना पुल बना हुआ था। उसकी कनेक्टिविटी बल्लभगढ़ से बिलकुल ख़त्म कर रहे है। हमारा स्कूल, कॉलेज, डाक खाना, बाजार और अस्पताल सभी के रास्ते बल्लभगढ़ से है। यदि 80 गांव की कनेक्टिविटी एक दम से बंद कर दी जाएगी तो लोगों की समस्या का अम्बार लग जाएगा। हमारा रास्ता ढाई किलोमीटर बढ़ जाएगा। ऐसी समस्याएं सरकार भला अनदेखी कैसे कर सकती है? आज हम सभी यहां एकजुट हुए है ताकि सरकार को लगे कि हम सभी एक साथ अपनी समयस्या को लेकर खड़े है। मास्टर ऋषिपाल ने कहा लोगों का साल भर के अंदर करोड़ों का पेट्रोल फुक जाएगा। हमारे छोटे छोटे बच्चे जो स्कूल जाते है उनका रास्ता बहुत दूर पड़ जाएगा  जिससे एक्सीडेंट का खतरा भी बढ़ गया है। हम चाहते है कि हमारी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए।