उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने 50 बच्चों को अपने खर्च पर स्कूल में दिलाया दाखिला
हरियाणा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला फरीदाबाद सेक्टर-15 में विकास की चाबी कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान शहरवासियों से रूबरू भी हुए।

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका): हरियाणा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला फरीदाबाद सेक्टर-15 में विकास की चाबी कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान शहरवासियों से रूबरू भी हुए। उन्होंने एनजीओ को बधाई दी थी कि एनजीओ में स्कूल ना जाने वाले 50 बच्चों को अपने खर्च पर स्कूल में दाखिला दिलाया और उनकी शिक्षा की जर्नी शुरू कराई। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में एमएसएमई का विशेष योगदान है।
जिस तरह आज के हालात है उसमें एमएसएमई को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार को कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ को उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर वह एनडीए के सभी घटक दलों को बधाई देते हैं और इस बार उपराष्ट्रपति पद में जगदीप धनखड़ रिकॉर्ड तोड़ मतों से चुनाव जीतेंगे। वीरेंद्र सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि यह बयान उनका है इसमें जेजेपी का कोई लेना देना नहीं है लेकिन जहां तक हमारी बात है और बीजेपी के सीनियर नेताओं की बात है तो यह गठबंधन 5 साल चलेगा।