प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी 4 जुलाई को होगा डिजिटल इंडिया सप्ताह का शुभारंभ

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 4 जुलाई, 2022 को डिजिटल इंडिया सप्ताह का शुभारंभ किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी 4 जुलाई को होगा डिजिटल इंडिया सप्ताह का शुभारंभ

फरीदाबाद, 29 जून।  उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा 4 जुलाई, 2022 को डिजिटल इंडिया सप्ताह का शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान देशभर के कई टेक स्टार्टअप और डिजिटल इंडिया पहल के लाभार्थी इसमें ऑनलाइन भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम भारत को डिजिटली सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलने की दृष्टि से भारत सरकार द्वारा कार्यान्वित एक प्रमुख कार्यक्रम है। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम परिवर्तनकारी यह सुनिश्चित करता है कि सरकारी सेवाएं इलेक्ट्रॉनिक रूप से नागरिकों के लिए उपलब्ध हों। वर्तमान में अधिकतर ई-गवर्नेंस परियोजनाओं के लिए धन का स्रोत केंद्रीय या राज्य सरकारों में संबंधित मंत्रालयों या विभागों के बजटीय प्रावधानों के माध्यम से होता है। डिजिटल इंडिया की परियोजनाओं के लिए धन की आवश्यकताओं का आकलन संबंधित नोडल मंत्रालयों या विभागों द्वारा किया जाता है। पिछले 6 वर्षों में डिजिटल इंडिया की यात्रा सशक्तिकरण, समावेश और डिजिटल परिवर्तन के इर्द-गिर्द केंद्रित रही है। इसके आधार, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण, सामान्य सेवा केंद्रों, डिजिलॉकर और मोबाइल आधारित उमंग सेवाओं के माध्यम से भारतीय नागरिकों के जीवन के सभी पहलुओं पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।