हरियाणा सरकार की तरफ से मोबाइल मिलने पर जिला पार्षद शैलेंद्र सिंह ने किया आभार व्यक्त

हरियाणा सरकार की तरफ से मोबाइल फोन मिलने पर जिला पार्षद शैलेंद्र सिंह नंबरदार ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

हरियाणा सरकार की तरफ से मोबाइल मिलने पर जिला पार्षद शैलेंद्र सिंह ने किया आभार व्यक्त

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका): हरियाणा सरकार की तरफ से मोबाइल फोन मिलने पर जिला पार्षद शैलेंद्र सिंह नंबरदार ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। शैलेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसे सूचना प्रौद्योगिकी के युग में संपर्क में रहना और सूचनाओं को जल्द से जल्द पहुंचाना वसुधा प्राप्त करना और उनको संबंधित अधिकारी पहुंचाना बहुत जरूरी है। मोबाइल फोन मिलने से उनको अपनी गांव गिरदावरी फसल बीमा योजना अन्य सरकारी कामों में मदद मिलेगी इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र व अन्य तरह की आम व्यक्ति को मिलने वाली सुविधा भी संबंधित लोगों तक आसानी से पहुंच जाएगी सदस्यों ने कहा कि आज के समय में मोबाइल फोन होना बहुत जरूरी है और जो भी प्रार्थी होते हैं उनको सरकारी कामों में दे देना दी जाने वाली सहायता बहुत जल्द पहुंच जाएगी। इस अवसर पर तहसीलदार बल्लभगढ़ गिरदावर कानूनगो विनय मुद्गल पटवारी अमित तहसीलदार भूमिका लांबा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।