तारिक हत्याकांड पर डीजे कोर्ट ने सुनाया फैसला, भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय समेत तीनों आरोपी बरी

अलीगढ़ में हुए तारिक हत्याकांड में विनय वार्ष्णेय समेत तीनों आरोपियों को सेशन कोर्ट ने बरी कर दिया है।

तारिक हत्याकांड पर डीजे कोर्ट ने सुनाया फैसला, भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय समेत तीनों आरोपी बरी

अलीगढ़ में हुए तारिक हत्याकांड में विनय वार्ष्णेय समेत तीनों आरोपियों को सेशन कोर्ट ने बरी कर दिया है। सीएए-एनआरसी विरोध के समय हुए उवद्रव में तारिक की हत्या हुई थी। इस मामले में सभी गवाह अपने बयान से मुकर गए।

साथ ही एफआईआर का समर्थन भी नहीं किया। गवाहों और अन्य सबूतों को देखते हुए अदालत ने विनय सहित तीन आरोपियों को बरी कर दिया है। अदालत से रिहाई परवाना जारी होने के बाद विनय को एटा जेल से रिहा किया जाएगा। बता दें कि आरोपी विनय वार्ष्णेय भाजपा नेता है।