डॉ.एचके बत्रा एफसीसीआई के फिर बने प्रधान, प्रदीप मोहंती को एफसीसीआई का वरिष्ठ उपप्रधान चुना
फरीदाबाद चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज(एफसीसीआई) के अध्यक्ष डॉ. एचके बत्रा ने कहा कि फरीदाबाद में नान कंफर्मिंग एरिया में करीब 16 हजार औद्योगिक इकाईयां संचालित हो रही है।

फरीदाबाद की प्रमुख औद्योगिक संस्था फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक हुई। जिसमे सर्वसम्मति से दोबारा डॉ एच के बत्रा को प्रधान सुना गया। इसके अलावा संदीप सिंघल को उपप्रधान चुना गया। प्रदीप मोहंती को एफसीसीआई का वरिष्ठ उपप्रधान चुना गया। इस दौरान एफसीसीआई ने 12 कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा भी की गई। वित्त वर्ष 2022 -24 को नई कार्यकारिणी सदस्य आगामी वित्त वर्ष तक काम करती रहेगी।
एफसीसीआई की ओर से सेक्टर-15 जिमखाना क्लब में प्रेसवार्ता का आयोजित की गई। सेक्टर 15 स्थित जिमखाना क्लब में प्रेसवार्ता में एफसीसीआई के महासचिव रोहित, डीएलएफ इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा, रमेश झावर, टीसी धवन आदि शामिल थे। डॉ एच के बत्रा ने कहा कि नई टीम के गठन का उद्देश्य चेंबर की गतिविधियों को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि आज इंडस्ट्री के सामने कई समस्याएं खड़ी है। बिजली पर्याप्त् मिल नहीं पाती। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जनरेटर चलने नहीं देता, पीएनजी के रेट महंगे हो रहे हैं। इन सबका असर उद्योगों पर पड़ रहा है। जल्द ही इस मामले को लेकर केंद्र सरकार के सामने पक्ष रखा जाएगा।
डॉ. बत्रा ने बताया कि उनकी एसोसिएशन की नई गर्वनिंग बॉडी बनी है। सभी मिलकर उद्योगों की समस्याअों काे संभावित मंच तक पहुंचाने और उनका समाधान कराने का प्रयास करेगा। बत्रा ने कहा कि अस्पताल आपातकालीन सेवाओं में शामिल है। ऐसे में केंद्र सरकार को इसे जीएसटी के दायरे से बाहर रखना चाहिए। क्योंकि यहां हर वर्ग का मरीज आता है। यदि जीएसटी लगाती तो इसका भार आम जनता पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही एफसीसीआई केंद्र सरकार, वित्त मंत्रालय और जीएसटी काउंसिल को पत्र लिखकर टैक्स न लगाने का अनुरोध किया जाएगा।