अवैध संबंध के कारण पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर करवाई अपने ही पति की हत्या
पर्वतिया कॉलोनी में एक युवक की शुक्रवार को गला रेत कर हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद इलाके में तनाव फैल गया। मृतक को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर फरीदाबाद बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए।

फरीदाबाद : पर्वतिया कॉलोनी में एक युवक की शुक्रवार को गला रेत कर हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद इलाके में तनाव फैल गया। मृतक को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर फरीदाबाद बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। बीके चौक पर सड़क जाम करके उन्होंने न्याय की मांग की। हिंदू संगठनों ने कहा कि जब तक आरोपी इमाम कुरैशी समेत अन्य का एनकाउंटर नहीं हो जाता तब तक वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। बजरंग दल ने आरोप लगाया कि देवेंद्र को जिहादियों ने मारा है। वही प्रदर्शन में मृतक देवेंद्र की बहन, भाई और तीनों मासूम बच्चे भी मौजूद थे। आंसुओं के साथ वह इंसाफ की गुहार कर रहे थे।
कैसे हुई देवेंद्र की हत्या ?
मृतक देवेंद्र (35) वेल्डिंग का काम करता था। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को उसे तीन युवकों ने घर के बाहर मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही देवेंद्र बाहर निकला धारदार हथियार से उसका गला काट दिया। चीख सुनकर परिवार और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर मौके से फरार हो गए थे और देवेंद्र घायल जमीन पर पड़ा था। देवेंद्र के तीन बच्चे हैं जिसमे दो लड़के और एक लड़की है जो अभी बहुत छोटे हैं।
पुलिस और बजरंग दल में झड़प
चौराहे पर धरने पर बैठे हिंदू संगठनों को हटाने के लिए भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने का प्रयास किया लेकिन वे हटने को तैयार नहीं हुए। इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच कई बार झड़प भी हुई।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ये पूरा मामला अवैध संबंध का है। मृतक देवेंद्र की पत्नी का आरोपी इमाम कुरैशी के साथ अवैध संबंध थे जिसके चलते पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की गला रेतकर हत्या करवा दी। फिलहाल पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को राउंडअप किया गया है और मामले में पूछताछ की जा रही है।