⇒ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लोगो को दिया निमंत्रण
हिंदुस्तान तहलका / गीतिका
गुरूग्राम – हिसार, सिरसा व रोहतक क्लस्टर प्रभारी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में नमो- मनो सरकार में विकास की बहुत परियोजनाओं पर काम हुआ है। लोक निर्माण मंत्री रहते हुए मैंने द्वारका एक्सप्रेस वे को मंजूर कराया था। जिसके निर्माण पर 9600 करोड की राशि खर्च हुई है। 11 मार्च को गुरुग्राम के सेक्टर 84 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारका एक्सप्रेस वे के उद्धाटन करेंगे। द्वारका एक्सप्रेस-वे से गुरूग्राम की तस्वीर और तकदीर बदलेगी।
राव नरबीर सिंह भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत शनिवार को बादशापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव खेड़की माजरा, धर्मपुर व धनवापुर में लोगो को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोगो को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने का निमंत्रण देते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मेरी मांग पर द्वारका एक्सप्रेस-वे को मंजूर किया था।
द्वारका एक्सप्रेस-वे को अपने राजनीतिक जीवन की विशेष उपलब्धि बताते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि पहले यह रोड हुडा रोड होता था। नितिन गडकरी के साथ मीटिंग के दौरान मैंने इसे एनएच का दर्जा देने का सुझाव रखते हुए केन्द्र से बनाने की मांग की थी। गडकरी जी ने मेरी मांग को मानते हुए द्वारका एक्सप्रेस- वे को मंजूर किया और अब यह बनकर तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री इसका उदघाटन करने आ रहे है। इस द्वारका एक्सप्रेस-वे से दिल्ली की दूरी बहुत कम हो जाएगी। पहले जहां एक घंटे में दिल्ली पहुंचा जाता था। वहीं अब 22 मिनट का सफर होगा।
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले विश्व में हमारा उल्लेख नहीं होता था, लेकिन करीब दस साल के शासन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की साख बढी है। मोदी की लोकप्रियता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि न केवल देश अपितु विदेशों में भी उनको सुनने के लिए लोगो का सेलाब उमडता है। हर जगह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर लोगों में सकारात्मक प्रभाव दिखाई दे रहा है।
राव ने लोगो से सहयोग और समर्थन की अपील करते हुए कहा कि जाति के आधार पर नहीं बल्कि काम के आधार पर मतदान करना चाहिए। यदि आप लोगो को यह लगता है कि राव नरबीर सिंह ने विकास कराया है, तो आगामी चुनाव में भाजपा को वोट देकर नरेन्द्र मोदी को 400 पार का आर्शीवाद देकर सफल बनाए, जिससे देश मजबूत हाथों में रहे और अर्थव्यवस्था में देश की तीसरी शक्ति बनकर जल्दी उभरे साथ ही विजन 2047 तक भारत को विकसित राष्ट बनाने के संकल्प में अपनी भागीदारी दर्ज करे।
इस मौके पर गांव खेडक़ी माजरा में सरपंच रिंकू यादव, पूर्व सरंपच सुखपाल, लखी नंबरदार, जयसिंह, सुब्बे, रामकिशन सुबेदार, कृष्ण, जीवन नंबरदार, ओमप्रकाश, राजेश, राजेन्द्र, हरिओम, गुरदयाल, रामकंवार, जोगिन्द्र, संजय, महिपाल, राजकुमार, रमेश, सतबीर दौलताबाद गांव धर्मपुर में सरपंच हरिओम, पूर्व सरपंच मनोज, पूर्व सरपंच रतन लाल, पूर्व सरपंच राजू, निहाल त्यागी, सत्यप्रकाश त्यागी, रामकिशोर त्यागी, नन्द किशोर त्यागी, अरूण त्यागी, मानप्रकाश त्यागी, कवर लाल, राजू त्यागी, सुरेन्द्र, अशोक कुमार, मायानन्द त्यागी गांव धनवापुर में सरपंच योगेन्द्र, पूर्व सरपंच सतपाल, प्रधान चुन्नी लाल, बलबीर बिडलान, दीपक माही, कृष्ण पहलवान, मुकेश सिंगला, दयावती, मनीष दहिया, शिशु पहलवान, सन्नी दहिया, लक्ष्य दहिया, सन्नी धनवापुर, हनुमान दहिया, सतबीर दौलताबाद, हंसराज बरवाल, अनिल बैरवा, प्रधान अतुल शाह, सुधीर आदि मौजूद रहे।