ईडी तीसरे दिन भी राहुल गांधी से करेगी  पूछताछ, कांग्रेस बोली- कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी सरकार

ईडी तीसरे दिन भी राहुल गांधी से करेगी  पूछताछ, कांग्रेस बोली- कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी सरकार,  बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ यादव ने कसा तंज

ईडी तीसरे दिन भी राहुल गांधी से करेगी  पूछताछ, कांग्रेस बोली- कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी सरकार

ईडी तीसरे दिन भी राहुल गांधी से करेगी  पूछताछ, कांग्रेस बोली- कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी सरकार,  बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ यादव ने कसा तंज

पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को लगातार तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पूछताछ के लिए पेश होंगे। मंगलवार को दूसरे दिन ईडी के अधिकारियों ने उनसे 8 घंटे पूछताछ की। इसी बीच कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल के समर्थन में  विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस द्वारा कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। पार्टी ने अपने नेता से प्रवर्तन निर्देशालय (ED) की पूछताछ को गैर-कानूनी करार दिया। इसके साथ ही यह दवा किया कि सरकार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष से परेशानी है। इसका कारण उनका नौजवानों, मजदूरों, किसानों की आवाज उठाना। इसके अलावा कोरोना संकट और सीमा पर चीन की आक्रमकता को लेकर मोदी सरकार को घेरने के कारण भी राहुल को टारगेट किया जा रहा है। कांग्रेस नेताओ का कहना है कि सरकार सोनिया गांधी और राहुल का कुछ नहीं बिगाड़ सकती। उन दोनों का कोई कसूर नहीं है| 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि, ' ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का दुरुपयोग हो रहा है। लोग डरे हुए हैं। हालात बेहद गंभीर हैं। यह पूरे देश की भावना है कि जांच एजेंसियों का आतंक है।' उन्होंने कहा कि ये लोग सोनिया गांधी और राहुल गांधी का कुछ नहीं बिगाड़ सकते। यंग इंडियन (YIL) गैर-लाभकारी कंपनी है। कोई एक रुपये का लाभ नउसमें हीं ले सकता। इसमें कोई भी लाभ नहीं ले सकता| यह कार्रवाई कांग्रेस-मुक्त भारत की बात करने और गांधी परिवार की विश्वसनीयता को खत्म करने के लिए की जा रही है, जिसे देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। ईडी प्रवर्तन निर्देशालय  को बताना चाहिए कि वह किसके दबाव में कार्य कर रही है। यह मामला 2015 में बंद कर दिया गया था| फिर क्यों इस मामले को खोला गया है।

पुलिस ने इन नेताओं को हिरासत में लिया

कांग्रेस के अनुसार, मंगलवार को पुलिस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल, उप नेता गौरव गोगोई, नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी, पार्टी के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सहित कई अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया।

वेणुगोपाल ने एक वीडियो जारी कर कहा, 'नरेंद्र मोदी सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति के तहत कार्रवाई की जा रही है। कांग्रेस सच के साथ है। हम झुकने और डरने वाले नहीं हैं।'


कैसे हुआ मामला दर्ज 

2012 में भाजपा के नेता और देश के नामी वकील सुब्रमण्यम स्वामी ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीस, पत्रकार सुमन दुबे और टेक्नोक्रेट सैम पित्रोदा के खिलाफ मामला दर्ज कराया। तब केंद्र में कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार थी। 

सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया कि YIL ने 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति और लाभ हासिल करने के लिए "गलत" तरीके से निष्क्रिय प्रिंट मीडिया आउटलेट की संपत्ति को "अधिग्रहित" किया।
 
स्वामी ने यह भी आरोप लगाया कि YIL ने 90.25 करोड़ रुपये की वसूली के अधिकार हासिल करने के लिए सिर्फ 50 लाख रुपये का भुगतान किया था, जो AJL पर कांग्रेस पार्टी का बकाया था। यह राशि पहले अखबार शुरू करने के लिए कर्ज के रूप में दी गई थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि AJL को दिया गया कर्ज "अवैध" था, क्योंकि यह पार्टी के फंड से लिया गया था।


BJP राज्यसभा सांसद हरनाथ यादव का तंज

जैसे-जैसे देश में चुनावी सरगर्मी तेज हो रही है, वैसे-वैसे विवादित बयानों से राजनीतिक माहौल भी गर्म होता जा रहा है. बीजेपी राज्यसभा सांसद हरनाथ यादव ने कहा कि सलमान खुर्शीद, राशिद अल्वी, अखिलेश यादव इन सबका DNA चेक कराएंगे तो औरंगजेब और बाबर का होगा. इन लोगों के मन में हिंदुओं के प्रति घृणा भरी हुई है. ये तो कल को राम जन्मभूमि और कृष्ण जन्मभूमि को तोड़ने वाले बाबर और औरंगजेब के काम को सही साबित करने लगेंगे.

हरनाथ यादव ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता और प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने अपनी आत्मकथा में लिखा है ‘आई एम हिन्दू बाई चांस’. इनके परिवार में कोई हिन्दू नहीं है, चाहे सोनिया हों, राहुल हों या प्रियंका – इनके बच्चे के नाम कोई हिन्दू नहीं. ये लोग लोग सिर्फ एक समुदाय के वोट के लिए ये सब करते हैं. अखिलेश के जिन्ना वाले बयान पर हरनाथ यादव ने कहा कि अखिलेश यादव तो बहुत जल्दी कृष्ण जन्मभूमि तोड़ने वाले का सम्मान करने लगेंगे. इन लोगों के अंदर हिन्दू धर्म को मानने वालों के प्रति घृणा भरी हुई है.