सोनिया गांधी से ED की पूछताछ जारी, सूत्रों ने बताया- "जवाब देने में ज्यादा वक्त नहीं ले रहीं" , प्रियंका गांधी भी साथ

कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी आज बुधवार को तीसरे राउंड की पूछताछ के लिए नेशनल हेराल्ड केस में ED के ऑफिस पहुंची हैं। बता दें कि राहुल गांधी से इस मामले में पहले पूछताछ हो चुकी है।

सोनिया गांधी से ED की पूछताछ जारी, सूत्रों ने बताया- "जवाब देने में ज्यादा वक्त नहीं ले रहीं" , प्रियंका गांधी भी साथ

दिल्ली (हिंदुस्तान तहलका): कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी आज बुधवार को तीसरे राउंड की पूछताछ के लिए नेशनल हेराल्ड केस में ED के ऑफिस पहुंची हैं। बता दें कि राहुल गांधी से इस मामले में पहले पूछताछ हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक आज ED से पूछताछ पूरी हो सकती है। 70 वर्षीय कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से पिछले दो दिनों में लगभग 70 सवाल पूछे जा चुके हैं। एजेंसी द्वारा 30-40 और सवाल पूछे जाने के साथ ही बुधवार को पूछताछ खत्म होने की संभावना है। मंगलवार को लगभग आठ घंटों तक ED के ऑफिस में थीं। आज सुबह 11 बजे के आसपास फिर ईडी के ऑफिस गई हैं। राहुल गांधी से भी पांच दिनों तक पूछताछ की गई थी और उनसे लगभग 150 सवाल पूछे गए थे। 

सोनिया गाँधी के साथ उनकी बेटी प्रियंका गांधी भी हैं। नेशनल हेराल्‍ड न्‍यूजपेपर से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कल भी सोनिया गांधी से पूछताछ की थी, जो कि 8 घंटे तक चली थी। इससे पहले सोनिया गांधी से एजेंसी ने 21 जुलाई को पूछताछ की थी, जो कि लगभग 3 घंटे तक चली थी। इस दौरान उनसे 28 सवाल किए गए थे। 

यह पूछताछ समाचार पत्र ‘नेशनल हेराल्ड' और ‘यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी में कथित वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों से जुड़ी है। अधिकारियों ने बताया कि कोविड अनुकूल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूछताछ के सत्र किए जा रहे हैं और इसे ऑडियो-वीडियो माध्यम से रिकॉर्ड किया जा रहा है। कांग्रेस ने अपने शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ एजेंसी की कार्रवाई की निंदा की है और इसे ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध तथा उत्पीड़न'' करार दिया है। 

सोनिया गांधी को बुलाने की क्या ज़रूरत थी?: गुलाम नबी आज़ाद

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने इस मामले में कहा कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े सारे पेपर ED के पास हैं, जिसकी वे सालों से जांच कर रहे हैं। राहुल गांधी से पूछताछ की गई उसी मामले में सोनिया गांधी जो कि बीमार है उन्हें बुलाने की क्या ज़रूरत थी। 

आपको बता दें महाराष्ट्र में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को ED द्वारा समन किए जाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया।

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी.नड्डा ने कहा कांग्रेस जो विषय उठा रहे हैं वह न ही देश के लिए है और न ही पार्टी के लिए बल्कि ये परिवार को बचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है उस घोटाले के बारे में एजेंसी को जवाब देना चाहिए। 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा चोरी भी और सीनाजोरी भी ये कांग्रेस से सीखनी चाहिए। भ्रष्टाचार भी और बवाल भी, आखिरकार डर किस बात का? अगर भ्रष्टाचार किया है तो जांच एजेंसियों का सामना भी करें। कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के पास कोई काम नहीं बचा है। उनके राज्यों में एक बाद एक हत्याएं, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है। वे वहा लोगों के भलाई के काम देखने के बजाय कानून व्यवस्था को बनाने का बजाय दिल्ली में आकर डेरा जमाए हैं। ये कांग्रेस का डर साफ दिखाता है कि घोटाले परिवार और पार्टी ने किए हैं।