छत्तीसगढ में सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की माैत

छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे आंध्रप्रदेश के अल्लूरी जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के आठ लोंगों की मौके पर ही मौत हो गई।

छत्तीसगढ में सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की माैत

छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे आंध्रप्रदेश के अल्लूरी जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के आठ लोंगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 15 नवम्बर को कोंडागांव में पदस्थ आरक्षक ने अपने सर्विस राईफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। यह परिवार उक्त आरक्षक का अस्थि विसर्जन कर कल लौट रहा था तब यह भीषण दुर्घटना घटी।

जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव रेख चंद जैन ने भीषण सड़क हादसे में हुए मृतक परिवार के बीच जाकर आज अपनी संवेदनाएं व्यक्ति की। उन्होंने मृतकों की काठी उठाया और परिवार से मिलकर हर संभव मदद की बात कही। इस भीषण दुर्घटना के चलते क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। इस अंतिम संस्कार में आज आसपास के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
सं नाग