ताऊ देवीलाल वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने बीके डॉक्टरों के खिलाफ किया प्रदर्शन
ताऊ देवी लाल वृद्ध आश्रम के लोगो ने बीके अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों के अस्पताल के सामने डॉक्टर का पुतला फूका।

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका): फरीदाबाद के सूरजकुंड में आज हरियाणा के मुख्यमंत्री सहित स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और हरियाणा के तमाम दिग्गज नेता तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री के फरीदाबाद में होने के बावजूद आज फरीदाबाद सिविल सर्जन डॉ विनय गुप्ता का पुतला फूंका गया। बता दें कि ताऊ देवीलाल वृद्धाश्रम के संचालक किशन बजाज ने अस्पताल में स्थित पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बनाए गए हार्ट सेंटर पर एक बुजुर्ग के ईलाज में लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए और हार्ट सेंटर के डॉक्टर और मामले में सुनवाई नहीं कर रहे सिविल सर्जन डॉ विनय गुप्ता का पुतला फूंका और नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया।
ताऊ देवी लाल वृद्ध आश्रम के लोगो ने बीके अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों के अस्पताल के सामने डॉक्टर का पुतला फूका। बता दें ताऊ देवी लाल वृद्ध आश्रम के 60 वर्षीय बुजुर्ग को हार्ट की समस्या को लेकर बादशाह खान अस्पताल के हार्ट सेंटर में भर्ती कराया गया था। जिसमे उनके हार्ट में स्ट्रैंड्स लगनी थी। उसके लिए 70 हज़ार रुपए की मांग की गई थी। इसके बाद ताऊ देवी लाल वृद्ध आश्रम के लोगो ने चंदा इकट्ठा कर वृद्ध आश्रम के अध्यक्ष किशन लाल बजाज ने जमा कर बुजुर्ग व्यक्ति के हार्ट में स्ट्रैंड्स लगवाई। जिसके बाद भी उनकी स्थिति ठीक नहीं हुई। जब उन्होंने फोर्टिस अस्पताल में जाँच कराई तो डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनकी स्ट्रैंड्स ठीक से नहीं डाली है। जिसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। आश्रम के लोगो का कहना है कि बादशाह खान अस्पातल सेंटर ने उनसे पैसे ठग लिए है। उन्होंने इलाज में लापरवाही बरती है।
फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान के मुख्य गेट का है जहां पर आज फरीदाबाद के दो नंबर स्थित ताऊ देवीलाल वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी करते हुए हार्ट सेंटर के डॉक्टरों और फरीदाबाद के सिविल सर्जन विनय गुप्ता का पुतला फूँकते हुए जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर बुजुर्गों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार द्वारा अस्पताल में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत एक हार्ट सेंटर खोला गया है । जहाँ पर आश्रम के एक बुजुर्ग की तबियत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल के हार्ट सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहाँ उनका ईलाज कर स्टंट डाल दिया और उन्हें छुट्टी दे दी गई जिसके भुगतान उन्होंने आश्रम में मील चन्दों से कर दिया। लेकिन जब दुबारा जब उनकी तबियत बिगड़ी तो वह उन्हें फोर्टिज अस्पताल लेकर गए जहाँ पर डॉक्टरों ने जाँच के बाद बताया की बुजुर्ग को स्टंट डालने में लापरवाही बरती गई है जिसके चलते उनके तबियत आज भी खराब है। इस लापरवाही को लेकर जब उन्होंने हार्ट सेंटर के डॉक्टर से बात की तो उन्होंने दोबारा इलाज कराने के नाम पर फिर पैसे मांगे ।
जिसके बाद उन्होंने इस लापरवाही की शिकायत फरीदाबाद के सिविल सर्जन डॉ विनय गुप्ता को दी गई लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी सिविल सर्जन डॉ विनय गुप्ता ने हार्ट सेंटर के डॉ खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने के मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है। इसी के चलते आज मजबूरन वृद्ध आश्रम के सैकड़ो बुजुर्ग एकत्रित हुए हैं और हार्ट सेंटर के डॉक्टरों और फरीदाबाद के सिविल सर्जन डॉ विनय गुप्ता का पुतला फूँकते हुए जमकर नारेबाजी की। वहीं प्रदर्शनकारी किशन बजाज ने जनकारी देते हुए बताया कि इस मामले में फरीदाबाद के जिला उपायुक्त को भी ज्ञापन सौंपकर उचित जांच की मांग की जाएगी। वहीं प्रदर्शन कर रहे ताऊ देवीलाल विद्याश्रम के संचालक किशन बजाज ने 10 दिन का और समय देते हुए चेतावनी दी कि यदि फिर भी हार्ट सेंटर के डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह आश्रम के सैकड़ों बुजुर्गों के साथ एकत्रित होकर फिर दोबारा जिला उपायुक्त के ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।