कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना, एक जवान घायल

जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। घुसपैठ की कोशिशें बढ़ती जा रही हैं।

कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना, एक जवान घायल

कुलगाम (हिंदुस्तान तहलका): जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। घुसपैठ की कोशिशें बढ़ती जा रही हैं। तो वहीं स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षाबल भी अलर्ट हैं। सुरक्षाबलों की ओर से पाकिस्तान से लगती सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के जवान और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। बुधवार की सुबह भी जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के जवान और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। सुरक्षाबलों के जवानों ने आतंकियों को घेर लिया है और दोनों तरफ से गोलीबारी चल रही है। मुठभेड़ की ये घटना कुलगाम जिले के यारीपुरा की है। 

जानकारी के मुताबिक यारीपुरा के बरईहार्ड काठपुरा इलाके में बुधवार यानी 27 जुलाई की सुबह सुरक्षाबलों के जवान गश्त पर निकले थे। इसी दौरान एक जगह दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। आतंकियों के छिपे होने की सूचना पाकर सुरक्षाबलों के जवान उस स्थान पर पहुंचे और घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया है। आतंकी मुठभेड़ में सेना की 34 आरआर के जवान जय कुमार घायल हुए हैं। 

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षाबल अतिरिक्त चौकसी बरत रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं और इसे देखते हुए सुरक्षाबल भी अतिरिक्त चौकसी बरत रहे हैं। सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान भी तेज कर दिया है।