बारामूला में आतंकियों के साथ मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढ़ेर

बारामुला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है।

बारामूला में आतंकियों के साथ मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढ़ेर

जम्मू-कश्मीर(हिंदुस्तान तहलका) : बारामुला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। जबकि बाकी आतंकी अभी घिरे हैं। जानकारी के अनुसार वानीगाम बाला इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया है। अभी आतंकी घिरे हैं। दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। बताया जा रहा है कि उन्हें वानीगाम बाला इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इलाके की घेराबंदी कर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान इलाके में छिपे आतंकवादियों ने सर्च पार्टी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। कुछ देर तक चली क्रॉस-फायरिंग के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया। इस बीच खबर आ रही है की सुरक्षबलों ने एक आतंकी को ढ़ेर कर दिया है। हालांकि पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि लगातार आतंकवादियों को ट्रैक किया जा रहा है और आसपास के इलाकों में सुरक्षाबलों को सतर्क रखा गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आतंकवादियों मार गिराया जाएगा।