बल्लभगढ़ में हर घर तिरंगा कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी हो सुनिश्चित : SDM त्रिलोक चंद
एसडीएम त्रिलोक चंद ने कहा कि बल्लभगढ़ में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो।

बल्लबगढ़ : एसडीएम त्रिलोक चंद ने कहा कि बल्लभगढ़ में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार हर घर तिरंगा कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो। एसडीएम कार्यालय में एसडीएम त्रिलोक चंद आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी महोत्सव अभियान के तहत हर घर तिरंगा के सफल आयोजन को लेकर शहर के गणमान्य लोगों के साथ बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में उनके साथ में प्रदेश के परिवहन मंत्री पं मूलचंद शर्मा के बड़े भाई एवं भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा भी मौजूद रहे।
एसडीएम त्रिलोक चंद ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 11 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाने का कार्य करें। ताकि पूरी दुनिया में आजादी का 75 वां वर्ष के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में अमृत महोत्सव शानदार तरीके से बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों, सरकारी भवनों, विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, पोस्ट ऑफिस, पंचायत, डिजिटल सेवाएँ केंद्र के साथ-साथ आंगनवाडी केंद्र, वृद्ध आश्रम और सरकारी स्कूल के माध्यम से भी तिरंगे वितरित करवाए। उन्होंने आम जन से आह्वान किया कि बल्लभगढ़ में प्रत्येक व्यक्ति अपने घर, व्यापारिक प्रतिष्ठान, कार्यालय, उद्योग व भवनों पर तिरंगा अवश्य फहराए। यह अभियान हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की आन, बान और शान को समर्पित होगा।
यह हर एक देशवासी को देश निर्माण में उसके योगदान के प्रति प्रतिबद्धता व जज्बे को दिखाने का एक मौका होगा। प्रत्येक घर, दुकानों, कार्यालयों, स्कूलों सरकारी कार्यालयों इत्यादि पर झंडा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित करे। इस अभियान को चलाने के पीछे सरकार का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान सम्मान का भाव उजागर करना है। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार इस कार्यक्रम के आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किये जाने व वृहद स्तर पर आयोजित किए जाने के संबंध में कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें।