दो बूँद पानी में डूब गया पूरा फरीदाबाद, लोगों को करना पड़ा इन परेशानियों का सामना

मानसून की बारिश से जहां शहरवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी ओर जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।

दो बूँद पानी में डूब गया पूरा फरीदाबाद, लोगों को करना पड़ा इन परेशानियों का सामना

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका) : मानसून की बारिश से जहां शहरवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी ओर जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। नेशनल हाईवे से लेकर पॉश सेक्टरों व कॉलोनियों में हर तरफ पानी भर गया है। इससे नगर निगम के जलभराव से निपटने के लिए किए गए दावें खोखले साबित हो रहे है। बता दे जल भराव की समस्या फरीदाबाद के लोगों  के लिए कोई नई बात नहीं है। हर साल बारिश के मौसम में लोगों को ये परेशानी झेलनी पड़ती है। शहर में पानी निकासी व्यवस्था खराब होने से पूरा शहर तालाब बन गया है। सड़कों पर पानी अधिक होने के कारण लोगों की गाड़ियां खराब हो रही है। चौक-चौराहों पर जलभराव होने से वाहनों की रफ्तार भी कम हो गई है। जलभराव के कारण सुबह-सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए जैसे आफत आ जाती है। जलभराव के कारण जगह जगह पानी भर गया है जिससे लोगों को समय पर ऑटो और रिक्शा नहीं मिलता है और वे अपने काम पर लेट हो जाते है। यदि ऑटो मिलता भी है तो ऑटो वाले डबल किराया मांगते है जोकि गलत है लेकिन समय पर अपने काम पर पहुँचने के लिए आम जनता को डबल किराया भी देना पड़ता है।

आपको बता दें कई ऑटो पानी के कारण बीच रास्ते में बंद हो जाते है जिससे चालक और सवारी दोनों को ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जलभराव की वजह से भारी जाम भी लग जाता है। निगम हर बार बारिश शुरू होने से पहले यही कहता है कि इस बार जल भराव से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए है मगर अब शहर के हालात देख कर नहीं लगता कि बेहतर इंतजाम किए गए है। सुबह बूंदाबांदी के साथ कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इससे शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाटा चौक, अजरौंद चौक, सेक्टर-7-8 चौक, सेक्टर -16, सेक्टर-3 की सड़कों पर जगह-जगह पानी भरने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हुई।