जोरहाट के डंपिंग यार्ड को हटाने की मांग, जातीयता वादी युवा छात्र परिषद ने किया प्रदर्शन

जोरहाट शहर के बीचों बीच डंपिंग यार्ड को हटाने के लिए विरोध लगातार जारी है। आज असम जातीयता वादी युवा छात्र परिषद से साथ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

जोरहाट के डंपिंग यार्ड को हटाने की मांग, जातीयता वादी युवा छात्र परिषद ने किया प्रदर्शन

जोरहाट शहर के बीचों बीच डंपिंग यार्ड को हटाने के लिए विरोध लगातार जारी है। आज असम जातीयता वादी युवा छात्र परिषद से साथ स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। शहर के गौरमुर में लोगों एकत्रित हुए और सरकार विरोधी नारे लगाए। 

लोगों का कहना है कि शहर के बीचों बीच डंपिंग ग्राउंड को स्थानन्तरित करने के साथ -साथ यह से निकलने वाली दूषित पानी भोगदोई नदी को भी बुरी तरह से प्रभावित कर रही है। लोगों को पीने के लिए  दूषित पानी मिल रहा है। जिसकी वजह से कई बीमारियों की चपेट में आ रहे है।  लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा  किया जाये।  नहीं तो ये प्रदर्शन आगे उग्र रूप ले सकता है।