हिन्दुस्तान तहलका / दीपा राणा
फरीदाबाद – जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद के अधिवक्ताओं ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चंडीगढ़ के समर्थन में लगाये नारे। पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चंडीगढ़ के आह्वान पर आज पूरे हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के वकीलों ने हडताल रखी, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान जोगिन्द्र नरवत व सैकट्री पवन पाराशर व उनकी कार्यकारिणी टीम ने जिला न्यायालय के सभी कोर्ट में जाकर हड़ताल का नोटिस दिया और सभी ज्यूडिशियल ऑफिसर से बार की हड़ताल में सहयोग करने के लिए कहा और सभी वकीलों ने एकत्रित होकर कोर्ट परिसर में आकर पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चंडीगढ़ के समर्थन में नारे लगाये। बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान संजीव चौधरी व बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा के पूर्व मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि शुकवार को प्रमोद अधिवक्ता चंडीगढ़ सेक्टर-28 का मार्केट में मोटर मैकेनिक के पास किसी से गये थे। जोकि किसी बात पर उनकी कहासुनी हो गई। जब इसकी सूचना पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चंडीगढ़ के प्रधान विकास मलिक को पता चला, तो वो अपने साथ 4-5 अधिवक्ता लेकर मौका पर पहुंचे। तो मोटर मैकेनिक ने 40-50 आपराधिक तत्वों को बुलाकर इकट्ठा किया हुआ था और प्रधान व अन्य अधिवक्ताओं पर हमला कर दिया। जिसमें प्रमोद अधिवक्ता की पैर की हड्डी टूट गई और प्रधान के साथ भी मारपीट करके जिससे उन्हें भी कई चोटे लगी है। इसको लेकर आज पूरे पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चंडीगढ़ के आह्वान पर आज हडताल रखी गई। इस हड़ताल में वरिष्ठ अधिवक्ता दलपत सिंह, प्रदीप परमार, नरेन्द्र शर्मा तिगांव, कन्हैया लाल शर्मा, ओमबीर धनखड़, मुकेश नैन, अजीत डागर, संजय तेवतिया, अनुज शर्मा, प्रदीप साण्डिलय, रामकरण भारद्वाज, भारतभूषण शमिल रहे।