-जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर ले रहा था रिश्वत
हिन्दुस्तान तहलका / संवाददाता
फरीदाबाद
हरियाणा के फरीदाबाद में नगर निगम में तैनात सैलरी क्लर्क अरुण भाटिया को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता संजीव भाटिया निवासी नेहरू ग्राउंड फरीदाबाद के मुताबिक वह अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 9 फरवरी को नगर निगम में आए थे। यहां उनका संपर्क अरुण भाटिया से हुआ जो कि नगर निगम में सैलरी क्लर्क हैं।संजीव भाटिया ने बताया कि उन्होंने जब उससे अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बात की तो उसने 25000 रुपए उनके जन्म प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए मांगे। लेकिन उन्होंने जब 25000 रुपए देने में असमर्थता जताई तो अरुण भाटिया ने 10000 रुपए में उनका जन्म प्रमाण पत्र बनवा कर देने की बात की।
बता दें की संजीव भाटिया आम आदमी पार्टी में युवा जिला अध्यक्ष हैं। जिसके चलते उन्होंने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की। एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक टीम गठित कर रिश्वत मांगने वाले अरुण भाटिया को पकड़ने के लिए प्लानिंग के तहत भेजा।जब संजीव भाटिया अरुण भाटिया के पास पहुंचे तो उसने उनसे 10000 रुपए की डिमांड की लेकिन संजीव भाटिया ने कहा कि उनके पास केवल अभी 5000 रुपए हैं, 5000 रुपए बाद में दे देगा। जिस पर अरुण भाटिया राजी हो गया और उसने पाउडर लगे नोटों को पकड़ लिया और गिनकर जेब में रख लिया। शिकायतकर्ता संजीव भाटिया का इशारा मिलने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अरुण भाटिया को मौके पर ही दबोच लिया और हाथ धुलवाए तो वह लाल हो गए। इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम अरुण भाटिया को गिरफ्तार कर लिया।