फरीदाबाद पुलिस ने नहर में गिरी गाय को सुरक्षित बाहर निकाल कर बचाई जान

पुलिस सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपना अहम योगदान देती है।

फरीदाबाद पुलिस ने नहर में गिरी गाय को सुरक्षित बाहर निकाल कर बचाई जान

फरीदाबाद: पुलिस सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अपना अहम योगदान देती है। अभी कल ही सेक्टर 55 के पास गुरुग्राम नहर में एक गाय गिर गई थी जो अपने आप बाहर नहीं निकल पा रही थी। पुलिस को जैसे ही इसके बारे में सूचना प्राप्त हुई वह मौके पर पहुंची और सेक्टर 55 पुलिस चौकी प्रभारी रणधीर सिंह और उनकी टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से गाय को सुरक्षित बाहर निकालकर उसकी जान बचा ली।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को कल दोपहर को सूचना मिली थी कि एक गाय नहर में गिर गई है जो काफी कोशिशों के बाद भी बाहर नहीं निकल पा रही है तो चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचकर देखा कि गाय बाहर आने की कोशिश करते करते थक चुकी है और अब वह खुद से जोर नहीं लगा पा रही है। नहर का पानी बहुत गंदा था इसलिए कोई उसमे जाने की कोशिश नहीं कर रहा था तो चौकी प्रभारी ने उन्हें हिम्मत देते हुए गाय के गले तथा पीठ पर रस्सी बंधवाई और स्वयं उनके साथ लगकर स्थानीय लोगों की सहायता से खींचकर गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बाहर निकालने के बाद गाय कई देर तक वही नहर की पटरी पर लेटी रही। थोड़ी देर पश्चात गाय खड़ी हुई और वहां से चली गई। लोगो ने चौकी प्रभारी तथा पुलिस टीम की हिम्मत के लिए उनकी तारीफ की तथा इस नेक कार्य के लिए पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।