Wednesday, July 16, 2025
No menu items!
spot_img
Homeअन्य राज्यफरीदाबाद में झमाझम बारिश से उमस से राहत, लेकिन जलभराव और बिजली...

फरीदाबाद में झमाझम बारिश से उमस से राहत, लेकिन जलभराव और बिजली गुल ने बढ़ाई परेशानी

बुधवार शाम (9 July 2025) को फरीदाबाद में अचानक हुई तेज बारिश ने दिनभर की उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को राहत जरूर दी, लेकिन इसके साथ ही शहर के कई इलाकों में जलभराव और बिजली कटौती की समस्या ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दीं।

दिनभर तेज धूप और भारी उमस के बाद शाम करीब 5 बजे अचानक आसमान में काले बादल छा गए और कुछ ही देर में झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश से तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहाना हो गया, लेकिन नगर में तैयारियों की पोल भी खुल गई।

कई इलाकों में भरा पानी, यातायात बाधित-

बारिश के चलते हार्डवेयर चौक, डबुआ कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, एयरफोर्स रोड, पर्वतीय कॉलोनी, संजय कॉलोनी, सेक्टर-23, एसजीएम नगर, सेक्टर-52 और सेहतपुर जैसे इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। इससे लोगों को ऑफिस से घर लौटने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जलभराव के कारण कई जगहों पर ट्रैफिक घंटों तक रुका रहा।

बिजली आपूर्ति बाधित, 300 से अधिक शिकायतें-

बारिश के दौरान कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। एनआईटी जवाहर कॉलोनी, ओल्ड फरीदाबाद, खेड़ी रोड इंदिरा कॉम्प्लेक्स, भारत कॉलोनी, पल्ला क्षेत्र और अजय नगर जैसे इलाकों में देर रात तक बिजली नहीं आ पाई। बिजली न होने के कारण नगर निगम की ओर से कई क्षेत्रों में बूस्टर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति भी नहीं हो सकी।

बिजली निगम के कंट्रोल रूम में बुधवार शाम से लेकर रात तक बिजली गुल होने को लेकर 300 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं। कई उपभोक्ता देर रात तक लाइन बहाल होने का इंतजार करते रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »