हिंदुस्तान तहलका / विष्णु हरि पाठक
राजस्थान के युवक की गई जान, अज्ञात चालक पर दर्ज हुआ लापरवाही का केस, पुलिस जांच में जुटी
फरीदाबाद – कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (KGP) एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो टैंकर की टक्कर में एक कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा फरीदाबाद के फज्जुपुर खादर गांव के पास हुआ। मृतक की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के लखनौर गांव निवासी शौकीन के रूप में हुई है।
हादसे की जानकारी देते हुए टैंकर के ड्राइवर तौफिक ने बताया कि वे गाजियाबाद से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में रात करीब 11 बजे टैंकर से एक अजीब आवाज आई, जिसके बाद उन्होंने वाहन को एक्सप्रेसवे की साइड में रोक दिया। तौफिक और शौकीन दोनों अलग-अलग ओर जाकर टैंकर की जांच कर रहे थे।
इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक अन्य टैंकर ने उनके खड़े टैंकर में ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि उनका टैंकर आगे खड़े शौकीन को कुचलता हुआ निकल गया। शौकीन की मौके पर ही मौत हो गई।
तौफिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची छांयसा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भेज दिया और अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि:अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है। घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
मृतक शौकीन अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। इस दर्दनाक हादसे ने न सिर्फ एक परिवार का सहारा छीना, बल्कि एक बार फिर केजीपी पर तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही को उजागर कर दिया।