सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भयंकर मुठभेड़, 2 से 3 आतंकियों के होने की आशंका
जम्मू कश्मीर से आ रही बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के शोपियां जिले में देर रात से ही रेबन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भयंकर मुठभेड़ जारी है।

फरीदाबाद(हिंदुस्तान तहलका): जम्मू कश्मीर से आ रही बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के शोपियां जिले में देर रात से ही रेबन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भयंकर मुठभेड़ जारी है। बता दें कि 2 से 3 आतंकियों के होने की आशंका जताई जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है।बताया जा रहा है कि शोपियां जिले के रेबन इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस की मुठभेड़ हो गई है । मुठभेड़ के दौरान पुलिस और सेना के जवान मोर्चा अभी भी संभाले हुए हैं। एक मकान में छिपे इन आतंकियों ने जब सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देखा तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करना शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ स्थल से बचकर निकल भागने में असमर्थ आतंकियों ने रात भर रूक-रूककर सुरक्षाबलों पर गोलीबारी का सिलसिला जारी रखा। सुबह सूरज की पहली किरण पड़ते ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की अपील की। जब आतंकी नहीं माने तो सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी तेज कर दी।
बताया जा रहा है आतंकी एक रिहायशी इलाके में छिपे हुए थे। आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को मुठभेड़ के बीच सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा था। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटाें के भीतर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह दूसरी मुठभेड़ थी। गत सोमवार को सुरक्षाबलों ने अवंतीपोरा के वांदकपोरा इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया था। एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकियों में शीर्ष आतंकी कैसर कोका भी शामिल था। 2018 से कश्मीर में सक्रिय कैसर कई आतंकी हमलों, सुरक्षाबलों व आम नागरिकों की हत्या में वांछित था। उसके मारे जाने से जैश को काफी क्षति पहुंची है।