फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन धनेश अदलखा पर हुई FIR

हरियाणा स्टेट फार्मेसी के चेयरमैन धनेश अदलखा के समर्थन में फरीदाबाद में उनका परिवार सामने आया है।

फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन धनेश अदलखा पर हुई FIR

हरियाणा स्टेट फार्मेसी के चेयरमैन धनेश अदलखा के समर्थन में फरीदाबाद में उनका परिवार सामने आया है। इसके साथ ही हरियाणा स्टेट फार्मेसी के सदस्य, फार्मेसिस्ट, सामाजिक संस्थाएं आरडब्ल्यू से जुड़े लोगों भी धनेश अदलखा के समर्थन में आगे आये है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से निष्पक्ष जांच की अपील की। उन्होंने कहा कि जो दलाल पकड़ा गया है वह अपने आप को बचाने के लिए धनेश अदलखा का नाम ले रहा है।

उन्होंने कहा कि धनेश अदलखा ने हमेशा लोगों की भलाई के लिए काम किया है चाहे उसमें लोगों के लाइसेंस बनवाने से लेकर समाज के किसी भी तरह के कार्य रहे हो। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से गुजारिश है कि वह इस मामले की निष्पक्ष जांच कराएं और अगर उनका भाई दोषी पाया जाता है तो सख्त से सख्त सजा दी जाए। धनेश अदलखा को एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।