शिमला में HRTC की Dhali Workshop में भयानक आग
गर्मियों में आमतौर पर आग लगने की घटनाएं ज्यादा सामने आती हैं

गर्मियों में आमतौर पर आग लगने की घटनाएं ज्यादा सामने आती हैं. अब मंगलवार की देर रात हिमाचल प्रदेश के शिमला में एचआरटीसी की धाली वर्कशॉप में आग लगने की घटना सामने आई है. आग काफी भयानक रूप से लगी. इस पर काबू करने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है. मौके पर दमकल विभाग की टीम के साथ-साथ मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन को भी लाया गया है.