डीपीआरके में पहला कोविड संक्रमित मिला
डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) में गुरुवार को दो साल में पहली बार किसी कोविड-19 संक्रमित की पुष्टि हुई

फियोंगयांग, 12 मई (वार्ता/शिन्हुआ) डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) में गुरुवार को दो साल में पहली बार किसी कोविड-19 संक्रमित की पुष्टि हुई। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने यह जानकारी दी।
राज्य के मीडिया ने कहा कि राजधानी में रविवार को रोगियों के एक समूह से नमूने इकट्ठा करके जांच की गयी थी, जिसमें कोरोना संक्रमण के ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है।
केसीएनए ने इसे सबसे गंभीर राष्ट्रीय आपातकालीन घटना बताया है।