कार और पिकअप की भिड़ंत में चार लोगों की मौत, तीन गंभीर घायल
राजस्थान के दौसा जिले के सैंथल थाना क्षेत्र में कार और पिकअप के आपस में टकराने से आज सुबह चार युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।

राजस्थान: राजस्थान के दौसा जिले के सैंथल थाना क्षेत्र में कार और पिकअप के आपस में टकराने से आज सुबह चार युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। वहीं दुर्घटना में तीन लोग गंभीर घायल हो गए। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कोथून-मनोहरपुर हाईवे पर बापी गांव में एक कार और पिकअप में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उत्तरप्रदेश के सोनू, आकाश, नीरज एवं कर्मेंद्र चतुर्वेदी की मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए पिकअप चालक सहित दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं दो लोगों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक उत्तर प्रदेश के कानपुर के निवासी हैं। वे सीकर में खाटूश्याम जी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।