बाराबंकी में सड़क हादसे में चार मरे

उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के सफदरगंज क्षेत्र में बुधवार सुबह कंटेनर की टक्कर से कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी ।

बाराबंकी में सड़क हादसे में चार मरे

बाराबंकी 25 मई  उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के सफदरगंज क्षेत्र में बुधवार सुबह कंटेनर की टक्कर से कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अयोध्या लखनऊ राजमार्ग पर तड़के यह हादसा उस समय हुआ जब अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही एक कार के चालक को नींद आ गई और कार बेकाबू होकर डिवाइडर पार करके  विपरीत लेन में पहुंच गई जहां अयोध्या की ओर जा रहे कंटेनर से टकरा गई।

हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने कार में फंसे शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है मृतक लखनऊ के ठाकुरगंज के रहने वाले बताए जाते हैं। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।