संगरूर के एमपी की टिप्पणी पर युवाओं में रोष, शहीद-ए-आजम भगत सिंह को बताया आतंकवादी

पंजाब के एक सांसद सिमरनजीत सिंह द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह पर टिप्पणी से युवाओं में रोष है। सर्व हिंदू समाज ने शहर के रेलवे रोड चौक पर एकत्रित होकर सांसद का पुतला फूंका और नारेबाजी की।

संगरूर के एमपी की टिप्पणी पर युवाओं में रोष, शहीद-ए-आजम भगत सिंह को बताया आतंकवादी

घरौंडा (हिंदुस्तान तहलका) : पंजाब के एक सांसद सिमरनजीत सिंह द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह पर टिप्पणी से युवाओं में रोष है। सर्व हिंदू समाज ने शहर के रेलवे रोड चौक पर एकत्रित होकर सांसद का पुतला फूंका और नारेबाजी की। समाज के लोगों ने सांसद की सदस्यता रद्द किए जाने की मांग की है। हिंदू समाज जल्द ही महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करेगा। सर्व हिंदू समाज के युवा रेलवे रोड चौक यानी लाल बत्ती चौंक पर एकत्रित हुए। जहां उन्होंने पंजाब में संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह की टिप्पणी को लेकर नारेबाजी की और पुतला फूंका।

सर्व हिंदू समाज के लोगों का कहना है कि शहीद भगत सिंह ने हँसते हुए अपनी जान हम सबकी आज़ादी के लिए कुर्बान कर दी। उन्हीं शहीद भगत सिंह को पंजाब का एक एमपी सिमरनजीत सिंह ने आतंकवादी कहा। जिसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। ऐसे लोग औच्छी राजनीति करते है और अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस तरह की ब्यानबाजी करते है। एमपी को माफी मांगनी चाहिए।