Tuesday, January 14, 2025
No menu items!
spot_img
Homeशिक्षाHaryana News: गांव अराइनपुरा के सरकारी स्कूल मे महिला टीचर से मारपीट

Haryana News: गांव अराइनपुरा के सरकारी स्कूल मे महिला टीचर से मारपीट

एसएमसी प्रधान और उसकी पत्नी पर लगाया मारपीट का आरोप

हिंदुस्तान तहलका / प्रशान्त

घरौंडा – गांव अराइनपुरा के सरकारी स्कूल (Government School) मे एसएमसी( SMC) के प्रधान व कुछ महिलाओं ने स्कूल मे पहुंच कर स्कूल अध्यापिका के साथ मारपीट की। अध्यापिका के साथ मारपीट किए जाने से स्कूली स्टॉफ मे भय का माहौल है। पीड़ित अध्यापिका समेत स्कूल के समस्त स्टॉफ ने थाने में पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की है पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जाँच आरम्भ कर दी है।

गांव अराई पूरा स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल(Senior Secondary School)  की अध्यापिका मोनिका शर्मा ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया है कि शुक्रवार को वह स्कूल ग्राउंड में बच्चों को पढ़ा रही थी। तो अचानक ही स्कूल में एसएमसी प्रधान दिनेश उसकी पत्नी व कुछ महिलाएं उसके पास आई और आते ही गाली गलोच शुरू कर दी। जब मैंने उनसे ऐसा न करने के खातों उन्होंने मेरे साथ मारपीट शुरू  कर दी। इतना ही नहीं मौके पर मौजूद कुछ महिला होने मेरे साथ हाथापाई करते हुए गाली गलौज की वह जान से मारने की धमकी दी और प्रधान दिनेश व उसकी पत्नी ने ईंट उठाकर मेरे ऊपर हमला कर दिया।  जिससे मैं बुरी तरह से घायल हो गई। स्कूल ग्राउंड में मारपीट होते देख अन्य अध्यापक व अध्यापिका मौके पर पहुंची और उनसे मुझे बचाया। ड्यूटी के दौरान महिला टीचर पर हुए हमले से पूरे स्कूल में भय का माहौल है।

स्कूल के सभी अध्यापकों ने प्रिंसिपल अनीता कुमारी की अगुवाई में घरौंडा पहुंचकर मामले की पुलिस में शिकायत दी है। स्कूल प्रिंसिपल अनीता कुमारी का कहना है कि एसएमसी प्रधान दिनेश कुमार का पिछले काफी समय से स्कूल में नाजायज तरीके से हस्तक्षेप है। छोटी-छोटी बातों पर  प्रधान स्कूल में पहुंचकर ने सिर्फ बच्चों को भड़का ता है। बल्कि स्कूल में पढ़ाई भी बाधित होती है। बार-बार स्कूली स्टाफ को धमकी देता है कि उन्हें गलत केस में फसवा कर उनकी नौकरी ख़राब करवा देगा। स्कूल प्रिंसिपल ने  स्कूल में पुलिस की तैनाती करते हुए सुरक्षा की मांग की है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »