⇒ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
हिंदुस्तान तहलका / ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा – ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की एक सोसाइटी में मेडिकल फार्मेसी की दुकान में आधा दर्जन दबंगों ने घुसकर मारपीट की। दबंगों ने दुकानदार का मोबाइल तोड़ दिया। पीड़ित की शिकायत पर बिसरख पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मारपीट की वारदात दुकान में लगी सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई। मारपीट की यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौर सिटी दो स्थित पटना फार्मेसी की है। जहां पर बुधवार देर रात दबंगों ने फार्मेसी में घुसकर दुकानदार से जमकर मारपीट की। आधा दर्जन से ज्यादा दबंग लगातार मारपीट कर रहे थे मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। काफी देर मारपीट करने के बाद एक बुजुर्ग ने आकर बीच बचाव कराया इसके बाद मामला शांत हुआ।
फार्मेसी संचालक एसपी सिंह के अनुसार उसकी दुकान पर एक बुजुर्ग महिला दवा का खाली पत्ता (दवाई का खाली पेकेट) लेकर आई थी। उन्होंने खाली पत्ते में लिखी दवा के नाम के अनुसार दवा दे दी। थोड़ी देर बाद महिला का बेटा दुकान में आया और गलत दवा का आरोप लगाते हुए दुकानदार से बहस करने लगा। पीड़ित का कहना है कि महिला ने जो दवा का खाली पत्ता उन्हें दिया था। उन्होंने उसी के अनुसार महिला को दवाई दी। इसी बात को लेकर दबंग भड़क गए और उन्होंने फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया। इसके बाद दबंगों ने फार्मेसी में घुसकर जमकर मारपीट की और दुकानदार का मोबाइल तक तोड़ दिया।
बिसरख थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि 112 नंबर पर मारपीट की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जा शुरू करती है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।