हिंदुस्तान तहलका / दीपा राणा
फरीदाबाद – सेक्टर 21 डी जीबीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल (GBN Senior Secondary School) में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद, आरडब्ल्यूए-21बी, जीबीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल और टीम खुशी एक एहसास द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर किया गया। जिसमे रक्तदान करने पहुंचे 79 लोगों में से 69 लोगों ने रक्त दिया। सबके लिए आकर्षण का केंद्र रही विंटेज हार्ले बाइक डिस्प्ले हार्ले ऑनर्स ग्रुप कैपिटल चैप्टर दिल्ली (एनसीआर) के 25 हार्ले राइडर्स ने इस शिविर में भाग लेने पहुंचे और रक्तदान भी किया। प्रमुख सदस्य गुरमुख सिंह ने अपनी कई विंटेज मोटरसाइकिल की रक्तदान शिविर के बाहर प्रदर्शनी के रूप में लगाई। जोकि लोगों के लिए काफी आकर्षण का केंद्र बना रहा।
इस खास मौके पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद के अध्यक्ष रोटेरियन अमरजीत सिंह नारंग( Amarjeet singh nerang) ने खुद भी रक्तदान किया और अन्य रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि वह सभी रक्तदाताओं का और स्कूल मैनेजमेंट का तहे दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर फरीदाबाद ही ऐसा शहर है जहां लगभग रोजाना ही कही न कही रक्तदान शिविर लगता ही रहता है। उसके लिए वह फरीदाबाद के सभी रक्तदाताओं का तहे दिल से धन्यवाद करते है।
आज जो 69 यूनिट रक्त जो जमा हुआ है वो किसी जरूरतमंद और थैलेसीमिया से ग्रस्त बच्चों के लिए रामबाण साबित होगा। इस मौके पर रोटेरियन अजय चावला खुशी एक अहसास फाउंडर ने अपने संबोधन में कहा कि रविवार का दिन छुट्टी का दिन होता है।
उसके बावजूद 50 से ऊपर संख्या होना बहुत काबिले तारीफ है। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में क्चिव क्लब कोषाध्यक्ष रोटेरियन कमल बत्रा, रोटरी ब्लड बैंक अध्यक्ष रोटेरियन जितेंद्र अरोड़ा, रोटेरियन जगदीप मैनी, रोटेरियन संजय दुआ, रोटेरियन अनिल वैद, आरडब्ल्यूए-21 बी अध्यक्ष डॉ नवीन सूद, सदस्य सुभाष सरीन मॉर्निंग वॉक क्लब के सदस्य डॉ. बृजमोहन शर्मा, हरीश मलिक, घनश्याम जयसवाल हार्ले क्लब चैप्टर के सदस्य के रूप में संजीव जॉली उप निदेशक, संजय डावर कोषाध्यक्ष, करण रावत चैप्टर मैनेजर, अनूप नायर सहित कई लोग सहयोग के रूप में उपस्थित रहे।