ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट को मिलेंगे 6 करोड़ रुपए :जयप्रकाश
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि हरियाणा खेलों का प्रदेश है। खेल हरियाणवी संस्कृति का एक अभिन्न अंग हैं। यही वजह है कि ओलंपिक व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सबसे अधिक पदक हरियाणा के खिलाड़ी ला रहे हैं।

चंडीगढ़, 23 जुलाई - कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि हरियाणा खेलों का प्रदेश है। खेल हरियाणवी संस्कृति का एक अभिन्न अंग हैं। यही वजह है कि ओलंपिक व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सबसे अधिक पदक हरियाणा के खिलाड़ी ला रहे हैं। जयप्रकाश दलाल चरखी दादरी की नई अनाज मंडी में आयोजित एक कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
---------------------------------------------
गोल्ड मेडल को 6 करोड़, रजत को 4 करोड़ कांस्य विजेता को 2.5 करोड़ देने की घोषणा
जयप्रकाश दलाल ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर जिले में नए स्टेडियम, खेल नर्सरी, खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवा रहे हैं। सरकार ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल पदक विजेता को 6 करोड़ रूपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रूपये और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की हुई है। उन्होंने कहा कि चरखी दादरी में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होना गौरव की बात है। कृषि मंत्री ने अपनी ओर से कबड्डी एसोसिएशन को प्रोत्साहन स्वरूप पांच लाख रूपये देने की घोषणा की।
----------------------------------------------------
24 जुलाई की शाम को कबड्डी प्रतियोगिता का समापन
एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई के लिए कृषि मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दादरी शहर में पिछले दिनों लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता करवाई गई थी। जिसमें देश भर से टीमों ने भाग लिया था। इस टूर्नामेंट में भी देश की 31 टीमें भाग ले रही हैं। रविवार 24 जुलाई की शाम को इस प्रतियोगिता का समापन होगा। इस दौरान खिलाडिय़ों के ठहरने और भोजन आदि के लिए एसोसिएशन ने बेहतर इंतजाम किए हुए हैं। जिसके लिए जिला प्रशासन पूरा सहयोग दे रहा है।