नेपाल की राजधानी काठमांडू में बैन हुआ गोलगप्पा, जाने पूरा मामला
भारत के पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू में गोलगप्पे यानी पानीपुरी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

नेपाल की राजधानी काठमांडू में बैन हुआ गोलगप्पा, जाने पूरा मामला
भारत के पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू में गोलगप्पे यानी पानीपुरी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। काठमांडू की सरकार ने पानी पूरी पर बैन लगा दिया है। काठमांडू की ललितपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी में हैजा यानी कॉलरा फैलने के मामले सामने आ रहे है। रिपोर्ट के मुताबिक, काठमांडू में कुछ ही दिनों के अंदर हैजा के 12 मामले सामने आ चुके हैं। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि गोलगप्पे के पानी में हैजा के बैक्टीरिया पाए गए थे जिसके बाद गोलगप्पे की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
स्थानीय प्रशासन ने गोलगप्पे की बिक्री पर बैन लगाने के साथ ही खुले में बेची जाने वाली बाकी चीजों की भी जांच शुरू कर दी है। गोलगप्पे के पानी की जांच हैजा फैलने के बाद ही की गई थी जिसमें हैजा के बैक्टीरिया पाए गए। हैजा के मामले सामने आने के बाद पूरी तरह से बैन लगा दिया गया। स्थानीय प्रशासन ने हैजा की रोकथाम के लिए कई कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे ऐसी चीजें न खाएं जिनसे हैजा बढ़ सकता है। काठमांडू में अब तक कुल 12 मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने लोगों से आग्रह किया है कि हैजा के किसी भी लक्षण का अनुभव होने पर वे तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाएं और जांच कराएं।
हैजा को कॉलरा के नाम से भी जाना जाता है। यह गंदा पानी पीने, खराब पेय पदार्थ पीने, सड़ी-गली या बासी चीजें खाने और बाजार की खुली चीजें खाने से हो जाता है। हैजा होने पर व्यक्ति की आंतें संक्रमित हो जाती हैं और गंभीर दस्त शुरू हो जाते हैं। दस्त के कारण शरीर में पानी की कमी और कमजोरी जैसी समस्याएं हो जाती हैं। आसपास दूषित पानी होने और पीने के पानी में संक्रमण फैलने से हैजा महामारी का रूप भी ले सकता है। इससे बचने के लिए खाने-पीने की चीजों की साफ-सफाई का बेहद खास ध्यान रखना चाहिए। बाजार में खुले में मिलने वाली चीजें जैसे कि चाट, गोलगप्पा, समोसा और जलेबी जैसी चीजों को खाने से पहले साफ-सफाई का ध्यान अवश्य रखें।