विभिन्न क्षेत्रों में एक दूसरे को ईद की दी बधाई:राजेश भाटिया
जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया के नेतृत्व में जजपा टीम ने जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी।

फरीदाबाद: जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया के नेतृत्व में जजपा टीम ने जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी। जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने बताया कि टीकरी खेड़ा में असगर सरपंच के निवास पर ईद की मुबारकबाद देते हुए गांव जकोपुर. बीजोपुर के अलावा गांव सिरोही में इमरान खान के निवास पर भी पूरी टीम ने एक दूसरे को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने यह भी बताया कि एनआईटी विधानसभा के गांव सिरोही में इमरान खान ने ईद का नमाज पढ़ाया तथा खुतवा सुनाया। मौके पर आसपास के ग्रामीणों ने मिलजुल कर एक दूसरे को ईद की मुबारक दी और हर्षोल्लास के साथ ईद भाईचारे के साथ मनाई गई और जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया के नेतृत्व में जजपा की टीम ने लोगों के साथ गरीबों के बीच दानपुण्य का काम किया। इस अवसर पर सिरोही गांव में इमरान खान ,हरिराम किरार, राजेश रावत, मनोज गोयल, सरदार परमिंदर सिंह,निशांत रस्तोगी, अमर बजाज, एडवोकेट अनिल किरार, रिंकल भाटिया,साहिब ख़ान,ईकरार ख़ान, इज़हार ख़ान, इकलाख खान के अलावा टीकरी खेड़ा में असगर सरपंच आसिफ़ , बसरूददीन बलॉक समिति , सलीम, रहमूदीन ,मुंफ़ेद , अयूब, डाक्टर जाकिर ,जुहरदिन, आशिफ खान, जमशेद खान,साकिर ख़ान,मजीद, इस्माइल,शमशूददीन,बढढण, मोहम्मद, सरपंच तैय्यब आदि शामिल थे।