1894 करोड़ रूपए से होगा गुरुग्राम का विकास, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दी मंजूरी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में शुक्रवार को गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) की 10वीं वार्षिक बैठक हुई।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में शुक्रवार को गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) की 10वीं वार्षिक बैठक हुई। बैठक के दौरान वित्तीय 2022-23 के लिए प्राधिकरण के ₹ 1894 करोड़ के बजट को मंजूरी दी गई। दिल्ली से सटे गुरुग्राम का जल्द स्वरूप बदलेगा। इसके लिए गुरुग्राम महानगर विकास अथॉरिटी GAMDA करीब 1894 करोड़ रुपए खर्च करेगा। जीएमडीए के इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंजूरी दी है।
बैठक में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई गई, जैसे जल उपचार क्षमता में वृद्धि, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली का विस्तार, प्रमुख सड़कों का उन्नयन, और शहर भर में जल निकासी और सीवेज के बुनियादी ढांचे को बिछाना। सीएम ने लंबे समय तक चलने वाली परियोजनाओं पर जोर देने के लिए कहा है, जोकि अन्य विभागों की आवश्यकताओं के अनुरूप हैं। उन्होंने कहा "पैसा खर्च करना आसान है, लेकिन किसी को परियोजनाओं की व्यवहार्यता और लंबे समय में उनके कार्यान्वयन को देखना होगा।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री द्वारा पिछली बैठक की कार्यवाही के साथ वर्तमान में चल रही परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। बैठक में केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह शहरी विकास एवं आवास मंत्री डॉ कमल गुप्ता, विधायक राकेश दौलताबाद ,संजय सिंह तथा सत्यप्रकाश जरावता सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।