Thursday, November 21, 2024
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRगुरूग्रामHaryana News: हरियाणा BJP की हुंकार - फिर एक बार मोदी सरकार

Haryana News: हरियाणा BJP की हुंकार – फिर एक बार मोदी सरकार

➡देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लक्ष्य में जुट जाएं कार्यकर्ता – मनोहर लाल

हिन्दुस्तान तहलका / गीतिका

गुरुग्राम – शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम स्थित भाजपा कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के सभी 10 संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत विधानसभा स्तर पर 90 लोकसभा चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन कर कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अगले 100 दिन पूरी निष्ठा और मेहनत से देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लक्ष्य में जुट जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दस वर्षों में केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों से देश और प्रदेश का कोना-कोना रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि हमने बीते दस वर्षों में प्रदेश से भाई-भतीजावाद, पर्ची-खर्ची की कार्यसंस्कृति को खत्म कर प्रदेश में समान रूप से समान विकास और समान रोज़गार की संस्कृति पैदा कर राजनीतिक परिदृश्य ही बदल दिया है। जिसके चलते आज प्रदेश के युवा आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत में सहभागिता निभाने आगे आ रहे हैं।

आमजन का सिर्फ भाजपा पर विश्वास: नायब सैनी

कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से वर्चुअल माध्यम से जुड़े प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा की ताकत त्याग से परिपूर्ण उसके कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता ही हैं, जो दिन और रात मेहनत कर अंत्योदय के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा देश एक एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जहां साधारण से साधारण कार्यकर्ता सर्वोच्च पद तक पहुँच सकता है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम से हम एक बार फिर से हरियाणा प्रदेश की 10 की 10 लोकसभा सीट जीत कर नया इतिहास रचेंगे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा ने विकास की नई ऊँचाइयों को प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाना, तीन तलाक खत्म कर नारी सशक्तिकरण एवं सुदृढ़ इंफ्रास्ट्रक्चर निर्मित करने की दिशा में अभूतपूर्व कार्य भाजपा सरकार ने करके दिखाए हैं।

9 विधानसभा के कार्यालयों का उद्घाटन

गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत नौ विधानसभा के कार्यालयों का उद्घाटन भी इसी कड़ी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बादशाहपुर विधानसभा के लोकसभा चुनाव कार्यालय अवसर पर एमजी रोड पहुंची भाजपा की प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़ ने कहा कि आगामी दिनों में होने वाले चुनावों में भाजपा गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र से जीत का नया इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हरियाणा की जनता लालायित है। गार्गी कक्कड़ ने कहा कि माजरा एम्स, मुंबई एक्सप्रेस-वे, द्वारका एक्सप्रेस-वे, मेट्रो विस्तार परियोजना एवं गुरुग्राम रेलवे स्टेशन को अमृत भारत रेलवे स्टेशन में चयनित होने जैसी महत्वपूर्ण सौगातों से गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र के विकास को नए पंख लगे हैं।

इस अवसर पर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में एमजी रोड पर सहारा मॉल के नज़दीक लोकसभा चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर गत विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे मनीष यादव हजारों कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहे एवं ढोल-नगाड़ों की थाप एवं भाजपा जिंदाबाद के जयघोष के बीच रिबन काट कर कार्यालय का उद्घाटन किया।

पूरा विश्व जान गया है कि केवल ‘INDIA IS FUTURE’: मनीष यादव

मनीष यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में काम कर रही केंद्र एवं प्रदेश की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ने देशवासियों में आत्मनिर्भरता का एक नया विश्वास पैदा कर दिया है जिससे आज प्रत्येक देशवासी विरासत को सहेजते हुए विकसित भारत में योगदान दे रहा है।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते ही आज पूरा विश्व कह रहा है “इंडिया इज फ्यूचर”, जो प्रत्येक भारतवासी के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हम दुनिया की टॉप 5 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुके हैं एवं वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन कर विश्व का नेतृत्व करता हुआ दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र में भाजपा रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेगी और फिर एक बार मोदी सरकार के संकल्प को साकार करने का काम गुरुग्राम की जनता करेगी।

यह रहे उपस्थित

कार्यक्रम में गुरुग्राम लोकसभा संयोजक मनीष मित्तल, बादशाहपुर विधानसभा के संयोजक अनिल गंडास, प्रोफेसर हंसराज यादव, मनीष गाडौली, मीनू शर्मा, विधु कालरा, विपिन यादव आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »