हिंदुस्तान तहलका / योगेश भारद्वाज
खोल। कस्बा कुंड मे श्री कृष्णा ऑटोमोबाइल वर्कशॉप का शुभारंभ हुआ है। आनंद ऊंचा, अमित ऊंचा और अनिल यादव संचालित वर्कशॉप के शुभारंभ के मौके पर इलाके के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर अरविन्द यादव, सूबेदार गुरुदयाल, विनोद कुमार, मास्टर लक्ष्मण सिंह, विनोद एडवोकेट, पूर्व सरपंच सुरेश मानपुरा, पूर्व सरपंच मनोज शास्त्री, विकास चेयरमैन आस्था, दादा महिपाल, राजेश सरपंच, मंडोला, गजराज एडवोकेट, पूर्व सरपंच घनश्याम कोलाना, निशांत यादव, आनंद यादव, अमित, विकास नांधा, केडी अहरोद, नितिन काठूवास, गोरक्षक नीरज ढाणी शोभा, डिम्पल नांधा, अनिल अर्डिद, दीपक अहरोंद, दीपक ऊंचा, अमित ऊंचा, हरीश ऊंचा और नितिन आदि मौजूद थे। संचालको ने बताया कि इलाके की सुविधा के लिए वर्कशॉप मे सभी कम्पनियो की गाड़ियों की सर्विस, ऐसी सर्विस, इलेक्ट्रीक काम ओर डेंटिक पेंटिग का काम होगा! गणमान्य लोगों ने वर्कशॉप संचालकों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।
Haryana News: कुंड में श्री कृष्णा ऑटोमोबाइल वर्कशॉप का शुभारंभ
RELATED ARTICLES