हिंदुस्तान तहलका / गीतिका
गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर में आम रास्तों पर तेजी से बढ़ रहे अतिक्रमण से नगर वासियों को मुक्ति दिलाने के लिए समग्र हिंदू सेवा संघ द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत आज उपयुक्त महोदय को एक ज्ञापन सौंपा गया है I उपायुक्त महोदय ने जिले के सभी अधिकारियों की उपस्थिति में ज्ञापन पर गौर फरमाते हुए अतिक्रमण युक्त 6 मार्गो को मुक्त करवाने के आदेश मौके पर ही दिए हैं। उन्होंने इस गंभीर विषय पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अतिक्रमण हटाने संबंधित विभागों के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम गठित करके प्रतिदिन एक सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का काम प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा I उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि समग्र हिंदू सेवा संघ की भागीदारी इस टीम में सुनिश्चित की जाए। इस कार्य के लिए समग्र हिंदू सेवा संघ ने पूरी तरह से सहयोग का आश्वासन दिया है I
समग्र हिंदू सेवा संघ के संस्थापक संरक्षक महावीर भारद्वाज ने उपायुक्त को बताया कि मुख्य सड़कों पर तीन-तीन कतार में रेहडियो के लगे होने के कारण आवागमन बिल्कुल कठिन हो रहा है। गुरुग्राम में बाहरी लोगों का आधार कार्ड तथा पहचान पत्रों की गहन जांच की जाए तो आश्चर्यजनक परिणाम सामने आएंगे ज्ञापन देने वालों में समग्र हिंदू सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश कौशिक, महामंत्री राजीव मित्तल कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार दौलताबाद शामिल थे I