हिंदुस्तान तहलका/ योगेश भारद्वाज
खोल। हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सचिन भूरथला रेवाड़ी ने नीट पेपर लीक व नेट की परीक्षा रद्द करने के खिलाफ बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सचिन भूरथला आज दिल्ली के जंतर मंत्र पर आयोजित धरना प्रदर्शन मे कार्यकर्ताओ के साथ शरीक हुए। सचिन भूरथला ने कहा कि बीजेपी सरकार विकास के हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। केंद्र में 50 से अधिक पेपर लीक हो चुके हैं। वहीं, हरियाणा में बीजेपी कार्यकाल के दौरान 33 बार पेपर लीक हो चुके हैं। वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एनटीए को नीट पेपर लीक मामले में क्लीन चिट दे रहे हैं। यह सब केंद्र सरकार की विफलता को दर्शाता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री को इस संदर्भ में इस्तीफा देना चाहिए।उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार लगातार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। नीट परीक्षा एमबीबीएस में दाखिले के लिए होती है। केंद्र सरकार नीट में धांधली करके देश की स्वास्थ्य सेवाओं को मुन्ना भाई जैसे डॉक्टरों को सौंपना चाहती है। नीट इतिहास में पहली बार 67 छात्रों के 720 में से 720 अंक आए हैं। जो कि मुमकिन नहीं है और 1563 बच्चों को ग्रैस नंबर दिए गए हैं।
सचिन भूरथला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एवं छात्र इकाई एनएसयूआई केंद्र सरकार और एनटीए के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन कर रही हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीट छात्रों से मुलाकात कर उनकी आवाज को संसद के बाहर और भीतर उठाने का भी आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा, हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे, जब तक नीट के प्रत्येक अभ्यार्थी को न्याय नहीं मिलेगा।