सर्वोदय अस्पताल तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर और पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन

सर्वोदय अस्पताल तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम डीसी जितेन्द्र यादव ने शिरकत की। कार्यकर्म में डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि मनुष्य जीवन का पहला सुख निरोगी काया को माना जाता है।

सर्वोदय अस्पताल तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर और पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका) : सर्वोदय अस्पताल तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम डीसी जितेन्द्र यादव ने शिरकत की। कार्यकर्म में डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि मनुष्य जीवन का पहला सुख निरोगी काया को माना जाता है। मनुष्य अपने जीवन में शरीर को स्वस्थ रखकर मनचाही बेहतर योजनाओं को अमल में ला सकता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को जन्म दिन तथा अन्य यादगार के लिए पौधा रोपण करके उसका तीन साल तक लालन पालन भी करना चाहिए ताकि वह यादगार पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनाने के लिए लोगों में प्रेरणा दायक साबित हो।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पर्यावरण दिवस पर लोग प्रेरणा लें कि वह हर वर्ष एक पौधा लगाएंगे और उसे तीन साल तक पालकर बड़ा करेंगे। इस प्रकार हमारी धरती मां कुछ ही वर्षों में हरी भरी हो जाएगी। लोगों को अपने जीवन में प्रति वर्ष एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इसके साथ हम अपने जन्मदिन और विभिन्न वर्षगांठ पर भी पौधे लगाएं और उन्हें कम से कम तीन साल तक पालें। उन्होंने कहा कि हमारे देश की आबादी करीब 135 करोड़ है। इस प्रकार हम हर साल बड़े आराम से इतने पौधे तो लगा ही सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम पृथ्वी को जो देते हैं, वही हमें बढ़ाकर देती है।

डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि कोरोना काल में लोगों ने देखा कि किस प्रकार पूरी धरती और अंबर साफ सुथरे हो गए थे। इस अवसर पर उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने सर्वोदय अस्पताल प्रबंधक समिति और महिला एवं बाल विकास विभाग का सफल आयोजन के लिए धन्यवाद भी किया। इस दौरान सर्वोदय से अंशु, विकल, गीतिका, गीता, डॉ सुमन, डॉ आदित्य डॉ शेखर, डॉ रितिका, डॉ मीनाक्षी, डॉ सुषमा  गोपाल शास्त्री, रघु सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति और बुजुर्ग भी उपस्थित रहे।