नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग का छापा , अवैध गर्भपात करवाने वाले स्टाफ को रंगे हाथों दबोचा
सेक्टर 4 में मूर्ति नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की और यहां से रंगे हाथों अवैध गर्भपात करवाने वाले स्टाफ को दबोचा।

फरीदाबाद : सेक्टर 4 में मूर्ति नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की और यहां से रंगे हाथों अवैध गर्भपात करवाने वाले स्टाफ को दबोचा। दरअसल स्वास्थ्य विभाग को लंबे वक्त से यहां अवैध रूप से गर्भपात कराने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद टीम ने नकली ग्राहक बनाकर नर्सिंग होम पर गर्भपात के लिए भेजा। नकली ग्राहक से गर्भपात की दवाई देने को लेकर 3 हजार का सौदा हुआ। जैसे ही स्टाफ ने ग्राहक को गर्भपात की दवाई दी। उसी वक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल स्टाफ को रंगे हाथों दबोच लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नर्सिंग होम में गर्भपात कराने की दवाई और अन्य सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम आगे जांच में जुट चुकी है और जो सभी संबंधित कार्यवाई कर रही है।