हरियाणा में श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा: मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि श्रमिकों को अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग और कर्मचारी राज्य बीमा निगम के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये जायेंगे।

हरियाणा में श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा: मनोहर लाल

नयी दिल्ली 25 मई हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि श्रमिकों को अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग और कर्मचारी राज्य बीमा निगम के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। 

मुख्यमंत्री ने बुधवार को यहां केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ मुलाकात के बाद संवाददताओं  को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में श्रमिकों को पर्याप्त चिकित्सा सेवा-सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ई एस आई अस्पताल सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग तथा कर्मचारी राज्य बीमा निगम के बीच जल्द ही समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। इसके तहत श्रमिकों का विभिन्न प्रकार का डाटा भी सांझा किया जाएगा