गुजरात में भारी बारिश का कहर जारी, पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की मौत

गुजरात में लगातार हो रही भारी बारिश से स्थिति बेहद खराब है। बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। गुजरात में पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की मौत हो गई है।

गुजरात में भारी बारिश का कहर जारी, पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की मौत

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका): गुजरात में लगातार हो रही भारी बारिश से स्थिति बेहद खराब है। बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है।  गुजरात में पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 31,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। गुजरात में बारिश लोगों पर आफत बन कर बरस रही है। आधा गुजरात बाढ़ की चपेट में है। कई इलाके पूरी तरह से डूब चुके है। लोगों को बस मदद के लिए नाव का इंतजार है। हालात ऐसे है मौजूदा बारिश में अब तक 89 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें नवसारी में सबसे ज्यादा कहर बरपा है। यहां कई इलाके लबालब हैं। लोगों के घरों के अंदर पानी घुस गया, घर का सामान जैसे मछली की तरह तैर रहा हैं। पानी के थपेड़ों से दीवार तक दरकने लगी हैं।

तापी में दोसवाडा डैम ओवरफ्लो हो गया है। डैम लबालब होने से मिंडोला नदी में पानी लगातार बढ़ता जा रहा है। रामजी मंदिर के सामने से गुजरने वाला नदी पर बना पुल भी लोगों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। गुजरात में जलाशयों और बांधों के निकट के मागरें पर पानी बह रहा है। राज्य के 27 जलाशय हाई अलर्ट पर हैं जबकि 12 जलाशय अलर्ट पर हैं। बीते चौबीस घंटे में भरुच की वागरा तहसील में सर्वाधिक नौ इंच बारिश हुई, जबकि 25 अन्य तहसीलों में भी चार इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की 18 और एसडीआरएफ की 21 टीमें तैनात हैं।