नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरे हिंदू संगठन, कन्हैयालाल की हत्या को लेकर हुआ विरोध

पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मुहम्मद के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणी से पैदा हुए विवाद के बाद कट्टरपंथी इस्लामवादियों से उनको और उनके समर्थकों को हिंसा और मौत की धमकियों का दौर जारी है।

नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरे हिंदू संगठन, कन्हैयालाल की हत्या को लेकर हुआ विरोध

हरियाणा (हिंदुस्तान तहलका): पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मुहम्मद के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणी से पैदा हुए विवाद के बाद कट्टरपंथी इस्लामवादियों से उनको और उनके समर्थकों को हिंसा और मौत की धमकियों का दौर जारी है। नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर बीते दिनों राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई। वहीं नूपुर शर्मा के समर्थन में भी अब लोग सामने आ रहे हैं। दिल्ली से सटे हरियाणा के बल्लभगढ़ में भी नूपुर शर्मा के समर्थन को लेकर एक महापंचायत हुई। यह महापंचायत हिंदू महासभा की ओर से बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में हुई।

इस महापंचायत में नूपुर शर्मा का समर्थन करने के साथ ही, कन्हैयालाल की हत्या को लेकर भी विरोध किया गया। सैकड़ों की संख्या में हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने पहुंचकर अपना अपना विचार रखा।  इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद दिखाई दिया। फरीदाबाद और पलवल जिले से सैकड़ों की संख्या में हिंदू संगठन से जुड़े लोग पहुंचे। 

लोगों का कहना है कि आज पूरे देश में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार बढ़ते जा रहे है। उन्होंने बताया यदि आज भी हिंदू समाज एकजुट नहीं हुआ तो आने वाले समय में हो रहे हिंदू समाज के ऊपर अत्याचार रुकने का नाम नहीं लेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि इस महापंचायत का पूरे तरीके से फायदा तब होगा जब हिंदू संगठन के लोग गांव-गांव और गली-गली जाकर लोगों को जागरूक कर हिंदू संगठन से जुड़ने का काम करेंगे।