खत्म हो गई छुट्टियां, फिर से खुले स्कूल, बिना मास्क के नहीं होगी एंट्री

गर्मी की एक महीने की छुट्टी के बाद 1 जुलाई से सभी स्कूल खुल गए है। वही स्कूल में जाने वाले बच्चों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से व्यवस्था भी दुरुस्त कर दी गई है।

खत्म हो गई छुट्टियां, फिर से खुले स्कूल, बिना मास्क के नहीं होगी एंट्री

फरीदाबाद, 1 जुलाई गर्मी की एक महीने की छुट्टी के बाद 1 जुलाई से सभी स्कूल खुल गए है। वही स्कूल में जाने वाले बच्चों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से व्यवस्था भी दुरुस्त कर दी गई है। दरअसल आपको बता दें लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को लेकर की शिक्षा विभाग भी काफी चिंतित है।

एक जुलाई को स्कूलों में सभी व्यवस्था दुरुस्त कर दी है मास्क सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंस का पालन नियमित रूप से लागू कर दिया गया है तो वही स्कूल के गेट के बाहर पोस्टर भी लगा दे गए हैं यदि बगैर मास्क स्कूल आए तो एंट्री नहीं मिलेगी। इसी को लेकर फरीदाबाद के एक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दौरा  किया और जाना की प्रशासन व्यवस्थाओं को देखा और स्कूली बच्चों से बात की।  

वही जब सभी व्यवस्थाओं को लेकर स्कूल के अध्यापक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें पहले ही शिक्षा विभाग की ओर से आदेश मिल चुके हैं कि स्कूल 1 जुलाई से खुलने पर सभी व्यवस्था दुरुस्त करनी है ताकि बच्चे स्वस्थ रहें और उनकी पढ़ाई मैं कोई भी रुकावट ना आए दरअसल आपको बता दें कुर्ला की वजह से पहले भी कई बार स्कूल बंद किए जा चुके हैं उसके वजह से स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई पर खासा असर पड़ा है इसी को देखते हुए अब शिक्षा विभाग और स्कूल प्रशासन कोई भी कोताही बरतना नहीं चाहता