Kedarnath Dham | केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की जबदस्त भीड़, VIP एन्ट्री पर लगी पूरी तरह से रोक
उत्तराखंड (Uttrakhand) से आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार यहाँ के केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में अब श्रद्धालुओं की जबदस्त भीड़ उमड़ने लगी है। इसे देखते हुए उत्तराखंड प्रशासन ने VIP एन्ट्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम से एक बड़ी खबर आ रही है जहां श्रद्धालुओं की VIP एंट्री पर रोक लगा दी गई है। डीजीआई ने श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के कारण ये फैसला लिया है। आपको बता दे की हेली सेवा से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में VIP एंट्री दी जाती थी। मंदिर में vip एंट्री कराने के दौरान धक्का मुक्की का माहौल बन जाता था। श्रद्धालुओं की भीड़ को काबू करने के प्रशासन ने आईटीबीपी के जवानों को तैनात किया है । इसी के साथ ही लाइन में खड़े दर्शनार्थियों को दो घंटों के भीतर ही दर्शन कर दिया जाएगा।
बता दे की उत्तराखंड सरकार ने आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या भी तय कर दी है। बद्रीनाथ में 15 हजार , केदारनाथ में 12 हजार और गंगोत्री में 7 हजार और यमुनोत्री में 4 हजार लोग ही एक बार में यात्रा कर सकेंगे। वर्तमान स्थिति की बात करे तो केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए 20 हजार से भी अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे है। जिससे भीड़ को काबू कारण प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है।आपको बता दे की चारधाम यात्रा की शुरुआत 3 मई से हो गई थी। इस बार बाबा केदार के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में 3 गुना ज्यादा इज़ाफा हुआ है। जोकि निर्धारित क्षमता है ज्यादा है । यही कारण है कि प्रशासन को श्रद्धालुओं की संख्या का निधारण करना पड़ा और vip एंट्री पर रुक लगा दी