सामाजिक चर्चाओं का दौर बढ़ेगा तो समाज में राजनैतिक क्रान्ति की लहरें उठने लगेगी

भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की गुरुग्राम टीम ने "लक्ष्य 100 संपर्क कार्यालय" अभियान के तहत लक्ष्य संगठन के 22 वें संपर्क कार्यालय का उद्घाटन

सामाजिक चर्चाओं का दौर बढ़ेगा तो समाज में राजनैतिक क्रान्ति की लहरें उठने लगेगी
हरियाणा – गुरुग्राम ll भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की गुरुग्राम टीम ने "लक्ष्य 100 संपर्क कार्यालय" अभियान के तहत लक्ष्य संगठन के  22 वें संपर्क कार्यालय का उद्घाटन हरियाणा के जिला गुरुग्राम के गांव लोहसिंघानी में लक्ष्य कमांडर नेत्रपाल के निवास स्थान पर किया तथा इस अवसर पर एक कैडर कैंप का आयोजन भी किया l
बहुजन समाज को अपनी स्थिति में सुधार के लिए सत्ता की कुंजी अपने हाथ में लेनी होगी जैसाकि मान्यवर कांशीराम साहब व समय समय पर अन्य महापुरुषों ने भी कहा था l
सत्ता की इस कुंजी को हासिल करने के लिए समाज को एकजुट होना होगा और इस एकजुटता के लिए समाज में निरंतर सामाजिक चर्चाएं करनी होगी अर्थात् सामाजिक चर्चाओं का दौर बढ़ेगा तो समाज में राजनैतिक क्रान्ति की लहरें उठने लगेगी। यह बात लक्ष्य कमांडर कविता जाटव व लक्ष्य के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पी गौतम ने लक्ष्य संगठन के 22वें संपर्क कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कही l
लक्ष्य के इस कार्यक्रम में लक्ष्य कमांडर कविता जाटव, तसवीर बाल्मीकि, बलवीर सिंह, नारायण, गंगाराम,बसन्ता, करण सिंह, अमीलाल, बीर सिंह, छत्तर सिंह, महावीर, अमरपाल, रामसिंह, विकास,अजय, जितेन्द, विजय, कर्मचन्द, ईश्वर, नरेश, दुर्गेश, रविन्द्र, जगदीस, अमन, जसवीर , हंसराज, सुनील, दौलत राम,कमलेश गौतम, मन्नू व के पी गौतम ने हिस्सा लिया l