आपस में एक दूसरे का हाथ पकड़ लो तो दूसरों के पैर पकड़ने की जरुरत नहीं पडे़गी
भारतीय समन्वय संगठन की रायबरेली टीम ने "लक्ष्य 100 संपर्क कार्यालय" अभियान के तहत ग्राम-बहादुर नगर, थाना शिवगढ़, महराजगंज, जनपद-रायबरेली में लक्ष्य कमांडर कुसमा रावत के निवास स्थान पर लक्ष्य संगठन के 26वें संपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया तथा एक कैडर कैंप का आयोजन भी किया।

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका ) : भारतीय समन्वय संगठन की रायबरेली टीम ने "लक्ष्य 100 संपर्क कार्यालय" अभियान के तहत ग्राम-बहादुर नगर, थाना शिवगढ़, महराजगंज, जनपद-रायबरेली में लक्ष्य कमांडर कुसमा रावत के निवास स्थान पर लक्ष्य संगठन के 26वें संपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया तथा एक कैडर कैंप का आयोजन भी किया। जिसमें गांव के लोगों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया l
हमें अपनी दुर्दशा के कारणों पर ईमानदारी के साथ मंथन करना होगा तभी जाकर उन कारणों को ढूंढ पाओगे तथा उनका निवारण कर पाओगे l इस समस्या का मुख्य कारण हैं कि हम लोग एक दूसरे की टांग खींचते रहते है तथा दूसरों के पैर पकड़ते रहते है। यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपने संबोधन में कही lउन्होंने समाज के लोगों से आवाह्न करते हुए कहा कि आपस में एक दूसरे का हाथ पकड़ लो तो दूसरों के पैर पकड़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी अर्थात् हम कमजोर से मजबूत हो जाएंगे और हम ही देश के हुक्मरान बन जाएंगे और अपनी बिगड़ी अपने आप सुधार लेंगे l
इस कार्यक्रम में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, संघ मित्रा गौतम, राजकुमारी कौशल, कंचन नैना, मधु सिंह, अनीता प्रसाद, ममता प्रकाश, मधु बौद्ध, प्रियंका बौद्ध, सोनम बौद्ध, सावित्री गौतम, शैलेन्द्र आर्या,विनय प्रेम, दीपक मेहरोत्रा, अखिलेश गौतम, श्रषभ श्रीवास,जगत पाल, बब्लू कनौजिया,शिव नरायन, प्रह्लाद बौद्ध,श्रवन कुमार रावत, शैलेन्द्र राज,सुनील कुमार धीमान , राम किशोर बौद्ध,ज्ञानवती, कुसमा रावत ने हिस्सा लिया l