गांव पनौडी में शराब के ठेके हटाने को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
घरौंडा के पनौडी गांव में जोहड़ के पास बना शराब का ठेका बहन लोगों के लिए मुसीबत का कारण बना हुआ है

घरौंडा के पनौडी गांव में जोहड़ के पास बना शराब का ठेका बहन लोगों के लिए मुसीबत का कारण बना हुआ है। आलम यह है कि गांव की बहू बेटियां दिन में भी ठेके के सामने नहीं निकल सकती है। ठेके के साइड वाली दुकान में ही दिन दिहाड़े बैठकर लोग सरेआम शराब पीते है। स्कूल में जाने वाली बच्चियों को भी यहां से गुजरते हुए डर लगता है। शराबियों के कारण बिगड़े हालातो के चलते शनिवार को महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और ठेका ,इ ताला भी जड़ दिया। इसके आलावा ठेका बन्द करवाने की मांग भी रखी।
लोगों का कहना है कि भले ही ठेकेदारों ने लाइसेंस लिया हो, लेकिन यहां पर बैठकर जो लोग शराब पीते है उनको रोकना भी इन्ही लोगों की ड्यूटी बनती है। शराबी आने जाने वालों से झगड़ा करने पर उतारू रहते है। इससे गांव का माहौल खराब हो चुका है। युवा से लेकर बुजुर्ग तक शराब के नशे में डूबे हुए है। कमाने वाला घर में एक है और वो भी नशे में धुत्त रहता है। यदि जल्द से जल्द ठेका यहां से नहीं हटाया गया तो वे आगामी रूपरेखा तैयार करेगी।
वही ठेकेदार पदम सिंह का कहना है कि उनके पास ठेके का लाइसेंस है। प्रशासन ने जो भी फीस जमा जरने के लिए कहा है वो भरी हुई है। लेकिन गांव के कुछ लोग आपसी द्वेष के चलते प्रदर्शन कर रहे है।